वैष्णो देवीः यात्रा 16 से फिर होगी शुरू, प्रतिदिन 5 हजार ही कर पाएंगे दर्शन
आम मत | जम्मू
कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन था। इसी के चलते सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया था। अनलॉक 2 की प्रक्रिया में अब धीरे-धीरे धार्मिक स्थल भी खोले जाने लगे हैं। इसी कड़ी में अब वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। ये यात्रा 16 अगस्त से फिर से शुरू होगी।
फिलहाल इसमें एक दिन में अधिकतम 5 हजार श्रद्धालु ही यात्रा कर पाएंगे। इनमें राज्य के बाहर के 500 श्रद्धालुओं को ही एक दिन में यात्रा की अनुमति मिलेगी। वहीं, माता के भवन में एक बार में 600 श्रद्धालु ही उपस्थित रह सकेंगे।
बिना पंजीयन नहीं हो सकेगी धार्मिक यात्रा
प्रदेश प्रशासन ने मंगलवार को स्पष्ट और सख्त स्टैंडर्ड ऑपरे¨टग प्रोसिजर (एसओपी) जारी कर दी। इसके बाद अब श्री माता वैष्णो देवी, चरार-ए-शरीफ, हजरतबल, नंगाली साहिब, शाहदरा शरीफ, शिवखौड़ी भी खुल जाएंगे। बिना पंजीकरण कोई भी धार्मिक यात्रा पर नहीं जा सकेगा।
वैष्णो देवी यात्रा के लिए दिशा निर्देश श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और रियासी के जिला न्यायाधीश को लागू कराने होंगे। फिलहाल, 30 सितंबर तक वैष्णो देवी यात्रा के लिए अधिकतम पांच हजार श्रद्धालु को ही आने की अनुमति होगी। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना के आवश्यक टेस्ट समेत नियमों का पालन करना होगा।