अपराधएंटरटेनमेंट

सुशांत केसः अब ड्रग्स की एंट्री, रिया के रिट्रीव वॉट्सऐप चैट्स से हुए बड़े खुलासे

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है। रिया चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट से रिया के ड्रग्स माफिया से संबंध की भी जानकारी मिली। अब इस मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी मामला दर्ज कर लिया है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में ही एनसीबी रिया से पूछताछ कर सकती है। सामने आए सभी चैट्स रिट्रीव चैट्स हैं। इन्हें रिया ने फोन से डिलीट कर दिया था।

रिया की ड्रग्स डीलर गौरव आर्या की 2017 में चैट्स आई सामने

पहली चैट रिया की गौरव आर्या नामक व्यक्ति के बीच बात है। बताया जा रहा है कि गौरव आर्या एक ड्रग्स डीलर है। 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजे इस चैट में रिया ने लिखा है, ‘अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें, तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’

सुशांत केसः अब ड्रग्स की एंट्री, रिया के रिट्रीव वॉट्सऐप चैट्स से हुए बड़े खुलासे | rhea whatsapp 1
सुशांत केसः अब ड्रग्स की एंट्री, रिया के रिट्रीव वॉट्सऐप चैट्स से हुए बड़े खुलासे 8

रिया ने गौरव से पूछा है, ‘तुम्हारे पास एमडी है?’ यहां एमडी का मतलब ‘मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन’ माना जा रहा है, जो एक ड्रग्स है। रिया ने गौरव से पूछा है, ‘तुम्हारे पास एमडी है?’ यहां एमडी का मतलब ‘मेथिलीन डाइऑक्सी मेथामफेटामाइन’ माना जा रहा है, जो एक ड्रग्स है। ये तीनों चैट 8 मार्च 2017 के थे, तब रिया-सुशांत रिलेशन में नहीं आए थे।

सुशांत केसः अब ड्रग्स की एंट्री, रिया के रिट्रीव वॉट्सऐप चैट्स से हुए बड़े खुलासे | rhea whatsapp 2
सुशांत केसः अब ड्रग्स की एंट्री, रिया के रिट्रीव वॉट्सऐप चैट्स से हुए बड़े खुलासे 9

सैमुअल मिरांडा से ड्रग्स को लेकर रिया की हुई थी चैट

इसी तरह, सैमुअल मिरांडा और रिया के बीच ड्रग्स को लेकर हुई चैट्स भी सामने आई। इसमें सैमुअल रिया से कहता है- हाय रिया, स्टफ लगभग खत्म हो चुका है। क्या हम शोविक के दोस्त से ले सकते हैं ? उसके पास हैश और वीड ही है। ये चैट वर्ष 2017 के अप्रैल महीने का है। इन चारों चैट में 2017 मे रिया की लाइफ में ड्रग्स की एंट्री हुई, जो 2020 तक जारी थी। इसी तरह, रिया की जया साहा और श्रुति मोदी संग चैट मैसेज में नए तथ्य सामने आए हैं।

सुशांत केसः अब ड्रग्स की एंट्री, रिया के रिट्रीव वॉट्सऐप चैट्स से हुए बड़े खुलासे | rhea whatsapp
सुशांत केसः अब ड्रग्स की एंट्री, रिया के रिट्रीव वॉट्सऐप चैट्स से हुए बड़े खुलासे 10

रिया ने सुशांत को दिया था CBD

सुशांत को सीबीडी देने के बाद रिया ने कहा, “हां, उसे थोड़ा शांत कर दिया।” वहीं जया साहा ने कहा कि CBD ड्रग को दो-तीन बार ले सकते हैं। रिया सुशांत की तीनों बहनों के 25 नवंबर, 2019 को आने का उल्लेख करती हैं। 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो…किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा।

ईडी ने रिया के परिवार से 4 मोबाइल किए थे जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से 4 मोबाइल, दो आईपैड और एक लैपटॉप भी जब्त किए थे। इनमें दो मोबाइल रिया और एक-एक मोबाइल रिया भाई और पिता का है। ईडी ने इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। दावा किया जा रहा है कि इसी में ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ है।

सुशांत मामले से जुड़ी अपडेट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें
Back to top button