Gavaskar Natu Natu Song: लिटिल मास्टर का ऑस्कर विनिंग नाटू नाटू स्टेप
IPL 2023 Behind the Scenes: Sunil Gavaskar Natu Natu Song Viral | इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक और लिटिल मास्टर के नाम से फ़ेमस सुनील गावस्कर ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू के हुक स्टेप करते आए नज़र।
आम मत | हिन्दी
IPL 2023 Behind the Scenes: Sunil Gavaskar Natu Natu Song Viral
इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक और लिटिल मास्टर के नाम से फ़ेमस सुनील गावस्कर ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू के हुक स्टेप करते आए नज़र।
Little Master’s Oscar Winning Natu Natu Step
इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक और लिटिल मास्टर के नाम से फ़ेमस सुनील गावस्कर मैदान के बाहर भी हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। कभी विराट की परफ़ॉर्मेंस पर सवाल उठाते नज़र आते हैं तो कभी किसी मस्ती मज़ाक़ करते। इस बार गावस्कर ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू के हुक स्टेप करते नज़र आए।
उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान भी स्टेप करते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Videos) हुए इस वीडियो को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं और गावस्कर की तारीफ़ किए बिना नहीं रह रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का है। वीडियो में बैकग्राउंड में रश्मिका मंदाना स्टेज पर परफ़ॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं।
नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)