एंटरटेनमेंटकोरोना अपडेट

बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया के घर पहुंचा कोरोना, जानिए क्या है रिपोर्ट

आम मत | मुंबई

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के परिवार के कोरोना की चपेट में आने के बाद एक और स्टार का परिवार संक्रमित हो गया है। यह स्टार कोई और नहीं बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) है। तमन्ना के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तमन्ना ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।

तमन्ना ने बुधवार को पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पिता संतोष और मां रजनी में कोरोना के हल्के लक्षण थे। इसके बाद दोनों की जांच करवाई गई। जांच में दोनों पॉजिटिव मिले। परिवार के अन्य सदस्यों समेत स्टाफ और तमन्ना का खुद का भी परीक्षण करवाया गया। हालांकि बाकी सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

तमन्ना के इस पोस्ट के बाद अब उनके तमाम फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके माता पिता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। साथ ही तमन्ना को भी ऐसे समय में हिम्मत से काम लेने की सलाह दे रहे हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000