कोरोना अपडेट

कोरोनाः वैज्ञानिकों का दावा, मुंह में छाले भी संक्रमण का एक लक्षण

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना पूरे विश्व में कहर बरपा रहा है। दुनियाभर में कुल एक करोड़ 36 लाख से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, संक्रमण से अब तक 5 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के उपचार के लिए विश्वभर के वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं। वायरस के लक्षणों के बारे में भी खोज की जा रही है। स्पेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि मुंह में छाले और त्वचा पर चकत्ते पड़ना भी कोरोना का एक लक्षण हो सकता है।

स्पेन में 21 संक्रमितों पर अध्ययन किया गया। इन सभी मरीजों की स्किन (त्वचा) पर लाल चकत्ते
पाए गए। साथ ही, 6 मरीजों के मुंह में छाले या दाने थे। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती अध्ययन है। संक्रमण के बारे में सटीक जानकारी देने के लिए अभी काफी अध्ययन की आवश्यकता है। इस स्टडी को जामा डर्मेटोलॉजी जर्नल में पब्लिश कराया गया।

कनाडा-मैक्सिको ने अमेरिकी सीमा पर पाबंदियां 21 अगस्त तक बढ़ाई

इधर, अमेरिका से सटी सीमा पर कनाडा और मैक्सिको ने 21 अगस्त तक पाबंदियां बढ़ा दी हैं। दोनों देशों ने अमेरिका में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया। अब अगले एक महीने तक इन दोनों देशों से अमेरिका के बीच कोई भी गैर जरूरी यात्रा नहीं हो पाएगी। दूसरी ओर, फ्रांस सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना कुछ हफ्तों के लिए अनिवार्य कर दिया है। वहीं, स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन में करीब 687 करोड़ रुपए की वृद्धि की है। यानी हर स्वास्थ्यकर्मी को प्रति माह औसतन 15 हजार रुपए अधिक वेतन प्राप्त होगा। इसी तरह, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर में देश बंद नहीं होगा। मॉरिसन ने कहा कि फिर से देश को बंद किया गया तो देश में बेरोजगारी बढ़ जाएगी और ऐसा करना ठीक नहीं होगा।

कोरोनाः वैज्ञानिकों का दावा, मुंह में छाले भी संक्रमण का एक लक्षण | Disneyland1
प्रतीकात्मक

यूरोपियन यूनियनः सर्बिया-मोंटेनेग्रो सुरक्षित देशों की लिस्ट से बाहर

सर्बिया और मोंटेनेग्रो में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूरोपियन यूनियन ने दोनों देशों को सुरक्षित देशों की सूची से बाहर कर दिया। साथ ही, इन दोनों देशों की गैर जरूरी यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। जर्मनी ने इन दोनों देशों को सुरक्षित देशों की लिस्ट से बाहर करने का प्रस्ताव दिया था। वहीं, हॉन्गकॉन्ग ने सोशल डिस्टेंसिंग और यात्रा प्रतिबंध के नियमों को ज्यादा सख्त कर दिया है। यह कदम सरकार ने कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के चलते उठाया है। ऐसे में डिज्नीलैंड को दोबारा बंद कर दिया गया। एक महीने पहले ही इसे खोलने की अनुमति दी गई थी। पिछले एक सप्ताह में यहां 236 नए मामले सामने आ चुके हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button