कोरोना अपडेटएजुकेशनप्रमुख खबरें

हरियाणाः रेवाड़ी के 9 स्कूलों में मिले 81 विद्यार्थी संक्रमित, 3 दिन स्कूल बंद

आम मत | रेवाड़ी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के 9 स्कूलों के 81 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए। सर्वाधिक संक्रमित तुर्कियावास गांव के स्कूल के 50 में से 23 विद्यार्थी मिले। कुंड के स्कूल में 19 छात्र पॉजिटिव मिले। इन 9 स्कूलों में 610 स्टूडेंट हैं।

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 नवंबर को 13 स्कूलों से कुल 837 सैंपल लिए थे। इनमें से 9 स्कूलों की रिपोर्ट आ चुकी है। अन्य 4 स्कूलों के 227 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। इन 13 स्कूलों में रेवाड़ी के दो बड़े निजी स्कूल भी शामिल हैं। एक निजी स्कूल के 30 में से 8 और दूसरे के 60 में से 12 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

स्कूलों में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित मिलने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ऐहतियातन 3 दिन के लिए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। अब पॉजिटिव विद्यार्थियों की संपर्क में आए अन्य विद्यार्थियों और परिजनों की भी जांच कराई जाएगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button