कोरोना अपडेटप्रमुख खबरें

भारत में बढ़ी नए स्ट्रेन के मरीजों की संख्या, अब तक मिले 33 संक्रमित

आम मत | नई दिल्ली

भारत में ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत में नए स्ट्रेन के 33 मरीज सामने आ चुके हैं। गुजरात में ब्रिटेन से लौटे चार लोग नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए। इन चारों लोगों के सैंपल पुणे की वायरोलॉजी लैब में भेजे गए थे।

अभी 15 सैंपल का रिजल्ट पेंडिंग हैं और करीब छह दिनों में इसके परिणाम आएंगे। गुजरात की स्वास्थ्य सचिव ज्यंति रवि ने कहा कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनके संपर्क में आए लोगों की भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

उनके साथ जो पैसेंजर फ्लाइट में आए थे उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। दूसरी ओर, ब्रिटेन के लिए 6 जनवरी से फिर से फ्लाइट बहाल होंगी। वहीं, 8 जनवरी से ब्रिटेन से भारत के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी।

नए स्ट्रेन के कहां कितने मरीज

  • एनसीडीसी दिल्ली- 8
  • NIMHANS बेंगलुरु- 10
  • NIV पुणे- 9
  • आईजीआईबी दिल्ली- 2
  • सीसीएमबी हैदराबाद- 3
  • एनआईबीएमजी कल्याणी- 1

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button