जिंदगी जीने का फलसफा सिखाता है दिल बेचारा का ट्रेलर
फॉक्स स्टार हिंदी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। करीब ढाई मिनट के ट्रेलर में सुशांत और संजना सांघी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।
फॉक्स स्टार हिंदी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर दिल बेचारा का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। करीब ढाई मिनट के ट्रेलर में सुशांत और संजना सांघी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।
वर्ष 2020 के इन 7 महीनों में पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, लेकिन भारत ना सिर्फ कोरोना बल्कि अम्फान तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा के साथ ही अपने पड़ोसी देशों से भी जूझ रहा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद शुक्रवार से प्रेक्टिस शुरू करनी थी। एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर्स संक्रमित पाए गए। इसमें सीएसके टीम मैनेजमेंट के सीनियर ऑफिशियल और उनकी पत्नी के अलावा सोशल मीडिया टीम से जुड़े दो मेंबर्स भी शामिल हैं।
तीनों में लक्षण नहीं दिखे, लेकिन वे होम क्वारंटीन पर हैं। इसी के साथ, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी सहित अन्य एक्टर्स भी सेल्फ क्वारंटीन हो गए।
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जब से प्रदेश में कोरोना ने प्रवेश किया है तब से 30 लाख लोगों को काढ़ा पिलाया गया। एक दवा का दावा हुआ था इसमें भी वही कंटेंट है।
73 वर्षीय चेतन चौहान योगी सरकार के दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं, जिनकी कोरोना के कारण मौत हुई। इससे पहले कैबिनेट मंत्री कमला रानी का लखनऊ में कोरोना के कारण मौत हो गई थी।
राहत इंदौरी ने ट्विट कर दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने की घोषणा की, ‘हमने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन बना ली है और देश में रजिस्टर्ड भी करा लिया है। मैंने अपनी दो बेटियों में एक बेटी को पहली वैक्सीन लगवाई है और वह अच्छा महसूस कर रही है।’
पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। साथ ही, उन्होंने पिछले एक हफ्ते में उनके संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने की भी अपील की।
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था वादा तो वादा होता है। इस दोपहर मैं कोरोना निगेटिव पाया गया हूं।