प्रमुख खबरेंNewsराजनीति खबरेंराजस्थान

PM Modi Rally in Ajmer: गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत

आम मत | अजमेर (राजस्थान)

PM Modi Rally in Ajmer: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर गांरटी देना उसकी पुरानी आदत और सिर्फ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने केवल गारंटी देकर गरीबों के साथ विश्वासघात किया है जबकि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले नौ साल देशवासियो की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे है और आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। श्री मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर (9 Years of BJP Government) आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

9 Years of BJP Government: PM Modi Rally in Ajmer
9 Years Modi Government,
Pm Modi Rally in Ajmer,
BJP Government,
PM Modi Rally in Ajmer: गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत 8

9 Years of Modi Government): उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ जूठ बोलना आता है और आज भी कांग्रेस यही ही कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सभा से पहले उन्हें तीर्थराज पुष्कार (Pm Modi in Pushkar) जाने का सौभाग्य मिला। शास्त्रों में ब्रह्माजी को पृथ्वी का रचियता कहा गया और उनके आशीर्वाद से आज भारत में नव निर्माण का दौर चल रहा है और राजग सरकार के नौ साल भी पूरे हो गए। भाजप सरकार के ये नौ साल देशवासियो की सेवा के रहे है, यह नौ साल सुशासन के रहे है एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे है।

उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2014 में सबका साथ सबका विकास के नये संकल्प का आह्वान किया गया था इसमें राजस्थान ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। वर्ष 2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी, पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरी हुई थी। बडे बड़े शहरों में आये दिन आंतकवादी हमले होते थे। कांग्रेस सरकार सीमा पर सड़के बनाने में भी डरती थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर थे। कांग्रेस सरकार रिमोट कंटोल से चल रही थी। निर्णय नहीं होते थे। नीतियां चौपट थी और निवेश हो नहीं रहा था । युवाओं के सामने अंधकार था। कांग्रेस सरकार जनता से वोट लेकर जनता को ही कोस रही थी।

श्री मोदी ने कहा कि घोर निराशा के माहौल में वर्ष 2014 में जनता ने अपने एक वोट से विकास के विश्वास में बदल दिया। आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। आज दुनिया के बड़े बड़े विशेषज्ञ बोल रहे है कि भारत अति गरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। आखिर यह बदलाव आया कैसे , इसका जवाब है, सबका साथ सबका साथ और वंचितों को वरीयता।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी वाली आदत पुरानी है और 50 साल पहले उसने गरीबी हटाने की गारंटी दी थी। यह गरीबों के साथ किया गया कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वासघात है । कांग्रेस की रणनीति रही है कि गरीबों को भ्रमाओ, गरीबों को तरसाओं और राजस्थान ने भी इसका बहुत नुकसान उठाया है। उन्होंने कहा कि काग्रेस ने करोड़ो महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया । कांग्रेस की सरकार थी, उसके शासन में टीकाकरण का दायरा सिर्फ 60 प्रतिशत के आस पास ही पहुंच पाया है, उस समय सौ में से 40 गर्भवती महिलाएं और बच्चे ऐसे होते थे जिन्हें जीवनरक्षक टीके नहीं लग पाते थे।

अगर इसके आगे भी कांग्रेस की सरकार होती तो टीकाकरण में सौ साल और लग जाते। उन्होंने कहा कि जीवनरक्षक टीका नहीं लगने से गरीब महिलाओं और बच्चों को जीवन से हाथ धोना पड़ता है । राजस्थान के भी लाखों लोगों को बचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है जबकि महिलाओं की परेशानी भी कांग्रेस को कभी नजर नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक 14 करोड़ लोगों के पास गैस कनेक्शन था अगर इस गति से चले होते तो देश के कोने कोने पहुंचे में कई साल और लग जाते। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 19 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिया। वर्ष 2014 तक 18 करोड़ से ज्यादा ऐसे परिवार थे जिनके घरों में नल से पानी नहीं आता था। सरकार ने बीते तीन साल में नौ करोड़ लोगों पाइप से पानी के कनेक्शन से जोड़ा है। अगर कांग्रेस सरकार होती है कई साल और लग जाते। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ झूंठ बोलना आता है और आज भी कांग्रेस यही ही कर रही है ।

उन्होंने कहा कि उसने देश के वीरों के साथ हमेशा धोखा किया है। कांग्रेस चार दशक तक वन रैंक वन पेंशन के नाम पर पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात करती रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न केवल इसे लागू किया बल्कि पूर्व सैनिकों को एरियर भी दिया। इसके लागू होने से 18 हजार करोड़ से ज्यादा राशि एरियर के रुप में दी गई। इसका राजस्थान के दो लाख पूर्व सैनिको को फायदा मिला है। इससे देश के पूर्व सैनिकों की जेब में 65 हजार करोड़ रुपया गया है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि कहां कांग्रेस सरकार के 500 करोड़ रुपए है और कहां भाजपा के 65 हजार करोड़। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं होती तो आज भी वन रैंक वन पेंशन का इंतजार ही करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों का सबसे ज्यादा नुकसान छोटे किसानों को उठाना पड़ा है। कांग्रेस सरकार ने छोटे किसानों की जरुरत एवं उनकी मदद करने पर कभी ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार ने पहली बार छोटे किसानों की मुश्किल को समझा और उनकी परेशानी को दूर करने की कोशिश की तथा बजट में छह गुना वृद्धि की गई। पहली बार किसानों के लिए लागत का डेढ गुना समर्थन मूल्य लागू किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ किसानों को ढाई लाख करोड़ रुपए मिल चुके है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते है कि मोदी विकास के लिए पैसे कहां से ला रहा है।

उन्होंने बताया कि पहले पैसे कहां जाते थे और आज कहां जाते है। देश में विकास के काम के लिए पैसे की कमी कभी नहीं रही है। सरकार के पैसे पूरे विकास के कार्यो में लगे लेकिन कांगेस ने अपने शासन में देश में खून चूसने वाली ऐसी व्यवस्था बना दी जो देश को खोखला बना रही थी । श्री मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सार्वजनिक रुप से माना था कि एक रुपए में 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे।

उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि देश में आधुनिक हाईवे और रेलवे पर 24 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए है अगर कांग्रेस सरकार होती तो 20 लाख करोड़ रुपए बीच में ही लूट जाते है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब के घर को भी लूट लेती है और वह सबको समान भाव से लूटती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने दो लाख 25 हजार करोड़ गरीबों को घर बनाने के लिए दिए है । कांग्रेस होती तो गरीब के घर का सपना कभी पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि देश का पैसा देश के विकास में लगता है तो विकास दिखता है और महसूस भी होता है।

श्री मोदी ने देशवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा “आपने मुझे नौ साल से काम करते हुए देखा है और मैं बिना थके एवं रुके काम कर रहा हूं और मेरे लिए 140 करोड़ देशवासी, यही परिवार और परमात्मा है और अभी आपके उज्जवल भविष्य के लिए जी जान से जुटा रहूंगा। यही आत्मविश्वास मुझे काम करने की प्रेरणा देता है।”

PM Modi Rally in Ajmer: गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत | google news follow aammat india

नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
Follow Us: Facebook | YouTube | Twitter

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button