PM Modi Rally in Ajmer: गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत
PM Modi Rally in Ajmer: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर गांरटी देना उसकी पुरानी आदत और सिर्फ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने केवल गारंटी देकर गरीबों के साथ विश्वासघात किया है जबकि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले नौ साल देशवासियो की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे है और आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। श्री मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर (9 Years of BJP Government) आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।