अंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का देश में फिर से लॉकडाउन लगाने से इनकार

आम मत | लंदन

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप के बावजूद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में फिर से लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है। जॉनसन का यह बयान उस समय आया है, जब ब्रिटेन में गुरुवार को एक दिन में 574 संक्रमितों की मौत हुई हैं। इससे पहले यानी बुधवार को 744 संक्रमितों की मौत हुई थी। देश में अब तक कुल मिलाकर 69,625 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कुल मामलों में भी 39 हजार से ज्यादा वृद्धि देखी गई।

जॉनसन ने देश में लॉकडाउन की संभावना से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। जॉनसन के अनुसार, हालात पर जल्द काबू करने की कोशिशें जारी हैं। सरकार की दिक्कत तब और बढ़ गई जब देश में एक हफ्ते में दो नए कोविड-19 वेरिएंट देखने मिले। इन पर वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। देश में वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेजी से चलाई जा रही है।

अब तक 6 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। ब्रिटेन ने यूरोप में फाइजर-बायोएनटेक को सबसे पहले मंजूरी दी थी। यहां इस महीने के शुरू में वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। सरकार का कहना है कि बहुत जल्द देश के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में वैक्सीनेशन प्रॉसेस पूरा किया जाएगा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button