एजुकेशनराष्ट्रीय खबरें

CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तिथि 31 दिसंबर को होगी घोषित, शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

आम मत | नई दिल्ली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की जल्द घोषणा करने जा रही है। लंबे समय से बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर बताया कि, वे 31 दिसंबर को ऐलान करेंगे कि CBSE बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी।

शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ के इस ट्वीट के बाद, अब चंद दिनों बाद लाखों छात्रों को ये पता चल जाएगा कि उनकी बोर्ड परीक्षाएं कब से आयोजित होंगी। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट लिखा कि, “छात्रों और पैरेंट्स के लिए जरूरी सूचना, सीबीएसई 2021 बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए मैं 31 दिसंबर शाम 6 बजे घोषणा करूंगा कि उनकी परीक्षाएं कब से शुरू होंगी।

इससे पहले टीचर्स से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया था कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं कराई जाएंगी, लेकिन ये परीक्षाएं रद्द भी नहीं होंगी। फिलहाल, अब ये कहा जा रहा है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होगी, लेकिन कोविड से बचाव के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। परीक्षा के दौरान छात्रों से लेकर टीचर्स तक सभी कोविड से बचाव के सारे तरीके अपनाएंगे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button