कोरोना अपडेटविशेष

शोले के सूरमा भोपाली किरदार से फेमस हुए जगदीप का निधन

आम मत | मुंबई

कोरोना काल में एंटरटेनमेंट (Entertainment) इंडस्ट्री को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। मई से लेकर अब तक बॉलीवुड (Bollywood) के अभिनेता (Actor), कोरियोग्राफर (Choreographer) और संगीतकारों (Musicians) की मौत हो चुकी है। बुधवार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार और शोले फिल्म (Sholay) में सूरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले जगदीप का निधन हो गया। वे 81 साल के थे और बढ़ती उम्र की परेशानियों से जूझ रहे थे। जगदीप ने 400 से अधिक फिल्मों (Films) में काम किया था। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। लेकिन वे अपनी स्क्रिन नेम जगदीप के नाम से फेमस हुए। उनका जन्म 29 मार्च 1929 को हुआ था। उन्होंने सूरमा भोपाली नामक फिल्म का निर्देशन भी किया था। इसमें उन्होंने लीड किरदार भी निभाया था।

जगदीप ने 1951 में बीआर चोपड़ा (B.R.Chopra) की फिल्म अफसाना से करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) के तौर पर काम किया था। इसके बाद भी उन्होंने गुरू दत्त (Guru Dutt) की आर-पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी फिल्में शामिल हैं। फिल्म ‘हम पंछी एक डाल के’ उनकी एक्टिंग (Acting) की तारीफ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी की थी। जगदीप के बेटे जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) और नावेद जाफरी (Naved Jaffrey) भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में बॉलीवुड के पांच बड़ी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। अप्रैल महीने में इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की बीमारी के कारण मौत हुई थी। जून में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या (Suicide) की थी और संगीतकार वाजिद (Wajid Khan) की कोरोना के कारण मौत हो गई थी। वहीं, 3 जुलाई को ही कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) की हार्ट अटैक (Heart Attack) के कारण मृत्यु हो गई थी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button