प्रमुख खबरेंNewsराजनीति खबरेंराजस्थानराज्यविशेष

सीएम गहलोत ने बजट में की कई घोषणाएं। पढ़िए, बजट में क्या है खास

जयपुर | आम मत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वर्तमान कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट पेश किया। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर उन्होंने बजट में कई घोषणाएं की (Rajasthan Budget Highlights)। सीएम गहलोत ने 3 घंटे 20 मिनट में बजट भाषण पढ़ा। यह अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण रहा। सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड अब अशोक गहलोत के नाम है।

Rajasthan Budget Highlights 2023,
Rajasthan Budget 2023,
CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत ने बजट में की कई घोषणाएं। पढ़िए, बजट में क्या है खास 8

उन्होंने करीब 12 बजकर 26 मिनट पर भाषण शुरू किया और 3 बजकर 46 मिनट पर खत्म किया। पिछले साल भी उन्होंने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक भाषण दिया था। हालांकि सबसे ज्यादा उम्मीदें नए जिलों की घोषणा की थीं, लेकिन गहलोत ने साफ कर दिया है कि ‘रामलुभाया’ कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उस पर विचार करेंगे। यह बजट 2028 को टारगेट रखकर पेश किया गया है।

Rajasthan Budget 2023: पढ़िए, बजट में क्या है खास… सबसे बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget Highlights 2023, Rajasthan Budget 2023, CM Ashok Gehlot
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वर्तमान कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट पेश किया। इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर उन्होंने बजट में कई घोषणाएं की (Rajasthan Budget Highlights)। सीएम गहलोत ने 3 घंटे 20 मिनट में बजट भाषण पढ़ा। यह अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण रहा। सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड अब अशोक गहलोत के नाम है।
सीएम गहलोत ने बजट में की कई घोषणाएं। पढ़िए, बजट में क्या है खास 9

1. 11 लाख किसानों को हर महीने 2 हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली। अब तक हर महीने 1000 रुपए की छूट थी, जिसे बढ़ाकर अब 2000 यूनिट तक कर दिया है। 2000 यूनिट हर महीने खर्च होने तक कोई बिल नहीं आएगा।

2. रोडवेज में महिलाओं को अब आधा किराया ही देना होगा। रोडवेज किराए में छूट को 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा।

3. हाईराइज बिल्डिंग को पीएचईडी पानी सप्लाई करेगा। यानी फ्लैट्स तक जलदाय विभाग नल कनेक्शन देगा।

4. सभी बोर्ड, निगमों, यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को भी अब ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। करीब एक लाख कर्मचारियों को इसका फायदा होगा।

5. संविदा कर्मचारियों का अब पहले का एक्सपीरियंस गिना जाएगा, कॉन्ट्रैक्ट सर्विस रूल्स में पुराने अनुभव का लाभ मिलेगा, दो लाख संविदा कर्मचारियों को होगा फायदा।

6. सीएम ने बजट में नए जिलों की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा- कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर उसके आधार पर विचार किया जाएगा।

7. कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी की घोषणा।

8. कैला देवी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर, खाटूश्याम, गोगामेड़ी, बेणेश्वर धाम, पांडूपोल अलवर, बुड्ढा जोहड़ गंगानगर, बीकानेर मुकाम धाम के लक्खी मेलों में जाने वाले रोडवेज बसों में श्रद्धालुओं को 50% किराए में छूट मिलेगी।

9. किसानों को खेत पर मकान बनाने के लिए हाउसिंग लोन पर 5 फीसदी का ब्याज अनुदान।

10. जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच, एसडीएम, तहसीलदार, वीडीओ और पटवारी को टैबलेट देने की घोषणा।

11. लंपी से मरी गायों पर मुआवजा देने की घोषणा, 40 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा।

Rajasthan Budget Highlights: टैक्स

– कोई नया टैक्स नहीं लगाने की घोषणा।

– प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री की कीमतें हर साल 10 फीसदी की जगह 5 फीसदी ही बढ़ेगी।

– आबकारी एमनेस्टी स्कीम में ब्याज छूट, मूल राशि में 50 फीसदी छूट।

Rajasthan Budget Highlights: युवा

-रोजगार – 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।

– भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।

– हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।

– सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।

– जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।

– मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।

– जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।

– 100 फूड अधिकारियों की भर्ती होगी।

– इंडस्ट्रियल इलाकों में विश्वकर्मा एमएसएमई टॉवर बनेगा।

Rajasthan Budget Highlights: महिलाएं व बच्चे

– महिलाओं को एक लाख तक के लोन पर 8 फीसदी सब्सिडी।

– 8000 आंगनबाड़ी और 2000 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे।

– 1 से 8 तक के स्कूली बच्चों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी दो सेट यूनिफार्म मिलेगा।

– दिव्यांग लड़की से शादी करने पर 5 लाख रुपए देगी गहलोत सरकार।

– स्कूली बच्चों को मिड डे मील में हर दिन दूध मिलेगा।

Rajasthan Budget Highlights: किसान

– कृषक कल्याण कोष 5000 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड़ किया।

– राजस्थान युवा कृषक कौशल मिशन शुरू होगा।

– अगले दो साल में 50 हजार किसानों के खेतों पर तालाब बनाए जाएंगे, 200 करोड़ का बजट।

– किसानों को प्लास्टिक लाइन, स्प्रिंकलर, डिग्गी पर अनुदान बढ़ाया।

– 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन।

– 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगे।

– आठ लाख छोटे किसानों को संकर बाजरा के मिनी किट बांटे जाएंगे।

– बाजरे को इंदिरा रसोई में शामिल किया जाएगा।

– 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे।

– सिरोही में अंजीर का एक्सीलेंस सेंटर बनेगा, सवाई माधोपुर में अमरूद एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा।

– खेतों की तारबंदी के लिए 200 करोड़ की लागत से 1 लाख किसानों को फायदा दिया जाएगा। किसानों को खेत की तारबंदी पर 70 फीसदी सब्सिडी।

– किसान युवाओं को 1000 ड्रोन खरीदने के लिए 4-4 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, इन ड्रोन का इस्तेमाल खेतों में कीटनाशकों, नैनो यूरिया के छिड़काव में काम लिया जाएगा।

– किसान अब मोबाइल ऐप से खुद गिरदावरी कर सकेंगे।

– मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लागू होगी, 20 लाख पशुपालकों को लाभ मिलेगा, 750 करोड़ खर्च होंगे इंफ्रास्ट्रक्चर

– हर गांव में 1 किलोमीटर तक की इंटरलॉकिंग सीमेंटेड सड़क बनेगी, 6000 गांवों में ऐसी सड़कें बनेंगी।

– हर जिले की पांच बड़ी सड़कों के निर्माण, रिपेयर के लिए 6500 करोड़ का बजट दिया जाएगा​।

– रोडवेज बेड़े में 1000 नई बसें शामिल होंगी​​​​​​।

– डांग, मगरा, मेवात​ विकास बोर्ड का बजट 25-25 करोड़ से बढ़ाकर 40-40 करोड़ किया।

– शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोडवेज की तर्ज पर सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनेगा।

– चंबल आधारित कालीसिंध योजना, चंबल-अलवर-भरतपुर परियाेजना, चंबल-सवाईमाधोपुर परियोजना के माध्यम से 3133 गांवों में लगातार वाटर सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी।

– ईआरसीपी के लिए 13 हजार करोड़ का बजट देने की घोषणा, यह कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 फीसदी है।

– डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर जयपुर, उदयपुर, अजमेर में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन के लिए मीटिंग-कॉनक्लेव एग्जीबिशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

– बाड़मेर में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट बेस्ड पावर प्लांट लगाया जाएगा।

– उदयपुर में पीने के पानी के लिए 3 बांध स्वीकृत।

– प्रदेश में एन्वॉयरमेंट क्लीयरेंस (ईसी) के लिए राज्य स्तर पर एक और स्टेट एन्वॉयरमेंट असेसमेंट कमेटी बनेगी। इससे ईसी लेने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

Rajasthan Budget Highlights: बुजुर्ग, सामाजिक सुरक्षा

– सोशल सिक्योरिटी के लिए कानून लाने की घोषणा। महात्मा गांधी मिनिमम इनकम गारंटी योजना लागू होगी। इस योजना में 125 दिन का गारंटीड रोजगार, जॉब नहीं मिलने पर हर परिवार को 1000 रुपए महीना पेंशन।

– सामाजिक सुरक्षा योजना में 75 साल तक के 77 लाख लोगों को कम से कम 1000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी।

– अब बुजुर्गों को हर साल पेंशन में 15 फीसदी का इंक्रीमेंट मिलेगा, हर साल 15 फीसदी पेंशन अपने आप बढ़ेगी।

– ऐप बेस काम करने वाले वर्कस की सिक्योरिटी के लिए कानून लाया जाएगा। ऐप बेस्ड वर्कस कल्याण बोर्ड बनेगा। 250 करोड़ का बजट रखा। ऐप बेस वर्कर्स की सुरक्षा के लिए यह कानून बनेगा। राहुल गांधी ने मालाखेड़ा की सभा में सीएम को गिग वर्कर्स की सुरक्षा के लिए कुछ करने का सुझाव दिया था।

– वाल्मीकि कोष अब 20 से बढ़ाकर 100 करोड़ होगा। अगले दो साल में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। स्वास्थ्य

– ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे।

– चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा।

– प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button