अपराध

8 पुलिसवालों का हत्यारा विकास पकड़ से दूर, एलडीए ने कसा शिकंजा

आम मत | नई दिल्ली

उत्तरप्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मारकर फरार हुए 5 लाख रुपए के इनामी अपराधी विकास दुबे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में यूपी पुलिस दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी कर रही है। साथ ही उसके ऊपर तमाम तरह के एक्शन लिए जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास के घर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शिकंजा कसा है। एलडीए ने बुधवार को लखनऊ के कृष्णा नगर स्थित उसके मकान जे-424 पर नोटिस चस्पा दिया है। नोटिस में विकास की पत्नी ऋचा को मकान के नक्शे की कॉपी 9 जुलाई तक पेश करने का समय दिया गया है। दिए गए समय के अंदर नक्शा पेश नहीं करने पर एलडीए बड़ी कार्यवाही कर सकता है। बताया जा रहा है कि नोटिस इसलिए चस्पाया गया, क्योंकि उस समय विकास की पत्नी घर में मौजूद नहीं थी।

8 पुलिसवालों का हत्यारा विकास पकड़ से दूर, एलडीए ने कसा शिकंजा | notice

राजस्थान के दौसा-अलवर में भी हो रही तलाश

विकास के एनसीआर क्षेत्र के फरीदाबाद जिले के एक होटल में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उसकी तलाश में हरियाणा और राजस्थान में भी तलाश तेज कर दी गई है। राजस्थान के सभी जिलों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं। साथ ही अलवर-दौसा में पुलिस चैकिंग भी की जा रही है। इनामी बदमाश विकास की मदद के आरोप में यूपी पुलिस के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों में चौबेपुर थाना के निलंबित एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button