आम मत | मुंबई
एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म से ख्याति पाने वाली दिशा पटानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर डाली गई अपनी फोटोग्राफ के जरिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी फोटोज डाली, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी।
हाल ही में डाली गई फोटोज में दिशा समंदर किनारे बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। खुले बालों में दिशा पटानी काफी इंटेंस लुक देती दिखाई पड़ी नजर आ रही हैं। उनके कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा और मां आएशा ने दिशा की इन तस्वीरों पर कॉमेंट किए। कृष्णा ने कॉमेंट करते हुए ‘डैम’ लिखा। वहीं आएशा ने ‘वाह दीशू’ लिखा।
https://www.instagram.com/p/B52lc80A32l/?igshid=vu4uguo4wxj1
दिशा की इस तस्वीर को 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक और शेयर किया है। कमेंट बॉक्स में ढेरों फैन्स ने दिशा पाटनी की तारीफें की हैं। दिशा पाटनी की इन बिकिनी तस्वीरों को जहां लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है वहीं तमाम लोगों ने उन्हें इन तस्वीरों पर ट्रोल भी किया है. दिशा के बोल्ड लुक के लिए उन्हें दिवाली पटाखा जैसे कमेंट करके यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।