राष्ट्रीय खबरें

Xiaomi की नंबर वन फैन सेल, ढेरों प्रोडक्ट्स पर शानदार डिल्स और डिस्काउंट्स

Follow
( 0 Followers )
X

Follow

E-mail : *
* Your personal data will be used to support your experience throughout this website and for other purposes described in our Privacy Policy. I hereby agree and consent to the privacy policy.

आम मत | नई दिल्ली

शिओमी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नंबर वन मी फैन सेल का आयोजन कर रही है। इस मौके पर कंपनी के कई सारे प्रोडेक्ट्स पर आकर्षक डिल्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। इनमें एअर प्यूरीफायर, स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन आदि हैं। सेल में Xiaomi रेडमी नोट 9 Pro को 12,999 रुपए में उपलब्ध कराया है। ये पहले 13,999 रुपए में उपलब्ध था। यानी यहां आपको 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

शाओमी की इस नई सेल में Mi Notebook 14 Horizon Edition में 4,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक इस लैपटॉप को 50,999 रुपए में खरीद सकते हैं। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 54,999 रुपए थी। शाओमी Mi Watch Revolve को 9,999 रुपये में ऑफर कर रहा है। पहले ये 10,999 रुपए में उपलब्ध था।

इसी तरह कंपनी 10,000mAh Mi वायरलेस पावर बैंक पर 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। सेल में Mi Smart Water Purifier को 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 11,999 रुपए थी। Xiaomi नंबर वन मी फैन सेल में Air Purifier 2C को 6,499 रुपए की जगह 5,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

मी बिजनेस कैजुअल बैगपैक सेल में 999 रुपए की जगह 899 रुपए में उपलब्ध है. Redmi 9 Prime की बिक्री 9,999 रुपये में हो रही है। ये फोन Helio G80 प्रोसेसर और 5,020mAh की बैटरी के साथ आता है। ऐसे ही कई और ऑफर्स को आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

और पढ़ें
Back to top button