प्रमुख खबरें

भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट पी-8आई मिला

आम मत | नई दिल्ली

भारतीय नौसेना की शक्ति और ज्यादा बढ़ गई है। नौसेना को पहला नया लंबी दूरी का मैरिटाइम पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट पी-8आई मिला। इसे गोवा एयर स्टेशन लाया गया। यह एयरक्राफ्ट सेंसर्स और हथियारों से लैस है, जिससे समुद्र के अंदर मौजूद दुश्मन की पनडुब्बियों को नष्ट किया जा सके।

अन्य तीन पी-8 आई एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगले साल हो पाएगी। अमेरिका से जुलाई 2016 में चार पी-8आई के लिए 88 बिलियन डॉलर में डील हुई थी। इन्हें पश्चिमी समुद्र तट पर नजर रखने के लिए गोवा में आईएनएस हंस पर तैनात किया जाना है।

ऐसे ही 8 एयरक्राफ्ट को तमिलनाडु के अरक्कोनम स्थित आईएनएस राजाली में तैनात किया गया था। पी-8 आई को बोइंग कंपनी ने तैयार किया है, जिसमें हार्पून ब्लॉक 2 मिसाइल, एके 54, रॉकेट्स आदि लगाए गए हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button