आम मत | मुंबई
वैलेंटाइंस डे के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (SidKiara) ने शादी से जुड़ी कुछ अनदेखी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
SidKiara Wedding Pics
ट्रेडिशनल अटायर में दोनों बेहद आकर्षक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा प्यार का रंग चढ़ा है। दोनों की फोटोज को फैंस भी काफी सराह रहे हैं। फैंस उन्हें परफेक्ट कपल बता रहे हैं।
इन फोटोज में कियारा ऑफ वाइट कलर की ड्रेस पहने हुए हैं, जिसके बॉर्डर पर गोल्ड का काम है। साथ ही, येलो कलर की चुनरी और गले में नवरत्न का हार उनके लुक को पूरा और रॉयल बना रहा है। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा येलो रंग के कुर्ते पजामे में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
दोनों ने चार फोटोज अपलोड की हैं, जिनमें से पहली में दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं। इसमें सिद्धार्थ ने शेड्स लगाए हुए हैं।
दूसरी फोटो में सिड कियारा (SidKiara) की कमर में हाथ डाले खड़े हैं, जिसे कियारा ने होल्ड किया हुआ है। उनकी ये फोटो काफी रॉयल नजर आ रही है।
तीसरी फोटो में कियारा ने पाउट किया हुआ है और सिद्धार्थ मुस्कुरा रहे हैं। उनके पीछे लव लिखा दिखाई दे रहा है।
चौथी और अंतिम फोटो में दोनों सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।
शादी के कुछ ही दिन बाद नव विवाहित जोड़े ने शादी से जुड़ी कुछ फोटोज (Sidkiara Photo) सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
कियारा इसमें ऑफ वाइट कलर की ड्रेस पहने बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। वहीं, येलो कलर के ट्रेडिशनल अटायर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी काफी जंच रहे हैं।
इस जोड़ी के लिए हम तो सिर्फ यही कह सकते हैं…तुझे किसी की नजर ना लगे|