एंटरटेनमेंटलाइफस्टाइल

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर

दोस्तों इस समय पूरे विश्व में एक ही महामारी चल रही है, जिसका नाम है कोरोना। तकरीबन हर देश में सार्वजनिक स्थलों को ठीक से खोला नहीं गया है, अगर कहीं पर इसे खोला गया है तो नियम कायदों के साथ। भारत में भी दो महीनों से भी ज्यादा का लॉकडाउन लगाया गया, इसके बाद यह एक जून से खोला गया है….8 जून से अनलॉक 1.0 शुरू हुआ….इसमें मॉल, होटल, रेस्तरां को रेस्ट्रेकशन के साथ खोला गया….लेकिन सिनेमा घर अभी भी बंद हैं….और कब तक ये बंद रहें…और खुल जाएं तो भी उनमें दर्शकों की पहली जैसी संख्या आए….इसे लेकर भी संशय बना हुआ है….तो दोस्तों हम अपने इस वीडियो में आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं…जो ओटीटी यानी ओवर दी टॉप मीडिया जैसे अमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि पर रिलीज हो सकती हैं….हम आपको उन 8 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले इस वर्ष अलग-अलग डेट्स पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी….लेकिन कोरोना के कारण इनके ओटीटी पर रिलीज होने की संभावना है….

पहली फिल्म है भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया…

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | bhuj 1
Bhuj-The Pride of India

80 करोड़ रुपए बजट की इस फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त 2020 थी…लेकिन कोरोना के कारण अब इस फिल्म के इसी डेट पर ओटीटी पर रिलीज होने की संभावनाएं हैं….अभिषेक दुधैया निर्देशित और निर्मित यह फिल्म 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में इंडियन एयरपोर्स के स्क्वाड्रॉन लीडर विजय कार्णिक की जांबाजी और दिलेरी पर आधारित है….इस फिल्म में स्क्वाड्रॉन लीडर कार्णिक की भूमिका अजय देवगन निभा रहे हैं….इस फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फातेही, शरद केलकर, फेमस पंजाबी एक्टर-सिंगर एमी विर्क जैसे स्टार भी हैं…

दूसरी फिल्म है अक्षय कुमार स्टारर लक्ष्मी बॉम्ब….

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | Laxxmi Bomb
Laxmi Bomb

पहले यह 22 मई को रिलीज होने वाली थी…कोरोना के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण यह फिल्म भी निर्धारित डेट पर सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई….दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर, एक्टर, सिंगर राघव लॉरेंस इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं…..लक्ष्मी बॉम्ब उनकी प्रसिद्ध और सफल फिल्म मुनी 2 यानी कांचना का हिंदी रिमेक है….जिसमें खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं….अक्षय के साथ इस फिल्म में किआरा आडवाणी, तुषार कपूर भी हैं….यह फिल्म भी हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है….

द बिग बुल…

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | the big bull
The Big Bull

जी हां यही नाम है इस बॉलीवुड मूवी का…23 अक्टूबर को इस फिल्म की रिलीज डेट थी…लेकिन कोरोना के कारण यह फिल्म भी अब ओटीटी पर रिलीज हो सकती है….फिल्म स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता पर आधारित है….हर्षद मेहता ने स्टॉक एक्सजेंच की दशा ही बदल दी…लेकिन वर्ष 1992 में उसने ऐसे घोटाला किया….जिसने देश को हिला कर रख दिया…हर्षद मेहता और उसकी कारगुजारियों पर ही आधारित है मूवी द बिग बुल….फिल्म में हर्षद की भूमिका में हैं अभिषेक बच्चन और उनके साथ इलियाना डिक्रूज और राम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं….फिल्म को अजय देवगन और इंद्र कुमार ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशक हैं कूकी गुलाटी…

शिद्दत….

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | shiddat
Shiddat

इस फिल्म में जवानों हाउज द जोश डायलॉग से प्रसिद्ध हुए विकी कौशल के छोटे भाई सनी कौशल मेन लीड में हैं….उनके साथ अंग्रेजी मिडियम मूवी में काम कर चुकीं राधिका मदान हैं…..इन दोनों के अलावा फिल्म में मोहित रैना और डायना पैंटी भी प्रमुख भूमिका में हैं…इस फिल्म को दिनेश विजान और भूषण और डायरेक्ट कुणाल देशमुख ने किया है…इस साल दिसंबर में फिल्म में रिलीज होने वाली थी….लेकिन कोरोना के चलते यह मूवी भी डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है….फिल्म का बजट 35 करोड़ बताया जा रहा है….

सड़क 2…

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | sadak 2
Sadak 2

संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट स्टारर यह फिल्म पहले इस वर्ष 15 जुलाई को रिलीज होने वाली थी….लेकिन अब इस फिल्म के भी इसी वर्ष डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने की संभावनाएं हैं….इस फिल्म को महेश भट्ट लंबे अर्से के बाद निर्देशित करने वाले हैं…वे 1999 में आई फिल्म कारतूस के पूरे 21 साल बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं…..वैसे पिछली सड़क को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया था..और यह मूवी काफी सफल भी रही थी…पिछली सड़क के गाने काफी हिट रहे थे….भट्ट कैंप की फिल्मों के गाने हमेशा सफल रहते हैं तो इस फिल्म के गानों के भी हिट रहने की उम्मीद है…..इस फिल्म को भट्ट कैंप के साथ फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहा है….

मिमी

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | mimi
Mimi

कृति सेनॉन, पंकज त्रिपाठी, साई तमहंकर मेन लीड में हैं,….यह मूवी भी जुलाई में रिलीज होने वाली थी…लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म के प्रोड्यूसर मडॉक फिलम्स यानी दिनेश विजान ने इसे ओटीटी हॉटस्टार पर रिलीज करने का मन बनाया है…फिल्म में कृति एक सरोगेट मदर की भूमिका में निभा रही हैं…..यह माला आई वहायचय नामक मराठी फिल्म की रीमेक है….इस फिल्म के लिए कृति ने किलो वजन बढ़ाया है….इस फिल्म का अनुमानित बजट करोड़ रुपए है….

लूटकेस

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | Lootcase 1
Lootcase

यह एक कॉमेडी-ड्रामा मूवी है….जिसमें कुणाल केमू, रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराज राव, रणवीर शौरी जैसे स्टार हैं….लूटकेस पहले 11 अक्टूबर को फिर 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी….लेकिन कोरोना के कारण अब यह मूवी इस डेट पर भी रिलीज नहीं हो पाएगी….फॉक्स स्टार स्टूडियो ने अपनी इस फिल्म को अब डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया है….फिल्म एक ऐसे मध्यम आय वर्ग के व्यक्ति के बारे में है, जिसे रुपए से भरा सूटकेस मिल जाता है और उसके बाद शुरू होता है सारा ड्रामा….

दिल बेचारा

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | dil bechara 2
Dil Bechara

सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी फिल्म के लीड पेयर के रूप में नजर आएंगे….संजना इस मूवी से बॉलीवुड से डेब्यू करने जा रही हैं….फिल्म में सैफ अली खान, जावेद जाफरी, मिलिंद गुणाजी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे….फॉक्स स्टार स्टूडियो यह फिल्म प्रसिद्ध नॉवेल द फॉल्ट इन अवर स्टार पर आधारित है….फिल्म में संजना और सुशांत दोनों कैंसर पेशेंट हैं….फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है…पिछले साल आई सोन चिरिया और छिछोरे के बाद यह अगली मूवी है…. तो ये थी वे आठ फिल्में जो इस साल डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं….शोजित सरकार निर्देशित और आयुष्मान-अमिताभ की हालिया रिलीज मूवी गुलाबो सिताबो ने प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसरों के दिल में बैठे डर को निकालने का काम किया है….अब देखना यह है कि इनमें से कौनसी मूवी हिट और कौनसी फ्लॉप होती है….

Deets Now

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000