Tagged: KritiSenon

69th National Film Awards 2023, Best Actor Allu Arjun

69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर तो आलिया भट्ट-कृति सेनॉन बेस्ट एक्ट्रेस

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) की गुरुवार को घोषणा हो गई। इसमें पुष्पा- द राइज के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर घोषित किया गया।

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर | OTT Movie Thumbnail

सुशांत की अंतिम फिल्म के साथ ये 8 फिल्में भी रिलीज होंगी ओटीटी पर

हम आपको उन 8 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले इस वर्ष अलग-अलग डेट्स पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी….लेकिन कोरोना के कारण इनके ओटीटी पर रिलीज होने की संभावना है….