खेलप्रमुख खबरें

IPL: मनीष-विजय के आगे राजस्थान रॉयल्स पस्त, SRH 8 विकेट से जीता

आम मत | दुबई

IPL में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच में SRH ने जीत दर्ज की। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कप्तान डेविड वॉर्नर का यह फैसला सही साबित हुआ। SRH के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। 30 रन के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा (19) के रूप में राजस्थान ने पहला विकेट खोया।

इसके बाद बेन स्टोक्स (30) और संजू सैमसन (36) ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ी इसी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। जोस बटलर (9) कुछ खास नहीं कर पाए। इसी तरह, कप्तान स्टीव स्मिथ (19) और रियान पराग (20) बना कर आउट हो गए। हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी का अनुमान राजस्थान की रन रेट से लगाया जा सकता है। राजस्थान ने महज 7.70 की औसत से 154 रन बनाए।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों ओपनर कप्तान वॉर्नर और जॉनी बेयरस्तो 16 रन के स्कोर पर वापस लौट गए। इसके बाद आए मनीष पांडे (83) और विजय शंकर (52) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। दोनों अंत तक नाबाद रहे और 18.1 ओवर में टीम को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैचों में 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान के 11 मैचों में 8 अंक ही है। अगर राजस्थान को प्ले ऑफ में आना है तो उसे बाकी बचे मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button