खेलअंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों में बदलाव, दूसरे स्थान पर खिसका भारत

आम मत | दुबई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को टेस्ट चैम्पियनशिप के नियमों में बदलाव कर दिया। कोरोना के कारण आईसीसी ने चैम्पियनशिप के पॉइंट सिस्टम में बदलाव किया। नए नियमों के कारण 360 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज भारतीय टीम को नुकसान पहुंचा है।

नए नियमों के लागू होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया औसत के कारण पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, भारत दूसरे स्थान पर आ गया है। आईसीसी ने नए नियमों के लिए अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी। वहीं, वर्ष 2022 में होने वाला महिला टी-20 विश्व कप अब 2023 में आयोजित होगा।

नए नियमों के अनुसार, कोरोना के कारण टेस्ट चैम्पियनशिप के अब तक आधे ही मैच खेले गए हैं। प्रतियोगिता के अंत तक 85 फीसदी मैच हो जाएंगे। पूरे मैच ना हो पाने के कारण बाकी बचे मैचों को ड्रॉ मानते हुए दोनों टीमों को बराबर अंक दे दिए जाएंगे।

समिति ने लैटर ऑप्शन की भी सिफारिश की यानी अंकों के प्रतिशत के आधार पर टीमों का पॉइंट टेबल में क्रम तय होगा। इसी सिफारिश के कारण ज्यादा पॉइंट होने के बावजूद भारत को नुकसान उठाना पड़ा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button