अपराध

विकास की मां बोली-सरकार जो उचित समझे वो कार्रवाई करे

आम मत |लखनऊ

कानपुर के चौबैपुर में बिकरु कांड में 8 पुलिसवालों को मौत के घाट उतारने वाले विकास दुबे (Vikas Dubey) की मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। विकास की गिरफ्तारी पर उसकी मां सरला दुबे ने कहा कि अब जो सरकार चाहेगी वह कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि विकास ने जो किया है, अगर उसके लिये मर भी जाए तो मुझे गम नहीं होगा। सरला देवी ने कहा कि उन्होंने कई बार विकास को समझाया था, लेकिन उसने उनकी एक नहीं सुनी। विकास के कारण पूरा परिवार (Family) परेशानी झेलता आया है। चार महीने पहले जब वह लखनऊ आया था तभी उससे मुलाकात हुई थी। विकास की मां ने कहा कि विकास हर साल सावन में महाकालेश्वर जाता था। उसकी ससुराल भी मध्यप्रदेश में ही है। विकास के साथ सरकार जो चाहे वह सलूक करे, उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा। सरला देवी ने यह भी कहा कि इस समय विकास भाजपा में तो है नहीं, सपा में है। इसलिए सरकार जो उचित समझे जो करे, उनके कहने से कुछ नहीं होगा।

5 साल भाजपा में रह चुका है विकास दुबे

सरला दुबे ने बताया कि विकास करीब पांच साल भाजपा (BJP) में, 15 साल बसपा (BSP) और पांच साल सपा (SP) में रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह इतना ही खराब था तो राजनीतिक पार्टियों और उस वक्त के मुख्यमंत्रियों ने उसे अपने दल में शामिल क्यों किया? अगर नेता-नगरी उससे दूर रहती तो शायद विकास आज शांति से जीवन जी रहा होता। सरला ने बताया कि तीन दिन से घर में चूल्हा नहीं जला है। विकास के अपराधी (Criminal) बनने के सवाल पर मां सरला की आंखों से आंसू फूट पड़े। रोते हुए बोलीं नेता-नगरी ने उसे बिगाड़ दिया। उसने बिकरू के साथ ही आसपास के 85 गांव का पूरा इलाका चमका दिया था। वे बोलीं मेरे बेटे को नेता-नगरी ने अपराधी बना दिया। अब यही नेता-नगरी उसकी जान लेने पर तुली है। पर, सरकार को सोचना चाहिए कि गलती विकास ने की है तो उसे सजा दे। हमारा घर क्यों तोड़ डाला। अब हम बुजुर्ग कहां रहेंगे। सरला बेटे की करतूत और सरकार की सख्त कार्रवाई से इतनी परेशान हैं कि उन्होंने अपने मरने तक की बात कह डाली। बोलीं, अब मर ही जाएं तो ठीक है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button