अपराधप्रमुख खबरें

सुशांत केस में निर्देशक दिनेश विजान के घर-ऑफिस पर ईडी का छापा

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में काम कर रही तीन एजेंसियों में से एक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान के घर-ऑफिस पर छापा मारा। सुशांत ने विजान की फिल्म राब्ता में काम किया था। इस फिल्म के लिए सुशांत को मिली फीस पर कई सवाल उठे हैं। इसी कारण यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों की मानें तो यह पेमेंट वर्ष 2016 में की गई थी। ईडी दिनेश विजान से पूर्व में भी दो बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के इस फिल्म के लिए दी गई फीस से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी हैं।

मामले में ईडी ने पिछले दिनों श्रुति मोदी और उदय सिंह गौरी से भी पूछताछ की। उदय सिंह गौरी ने सुशांत का अकाउंट संभाला था। सुशांत से उदय सिंह गौरी की उनके मौत के एक दिन पहले बात हुई थी। वहीं ईडी को अपनी जांच में रिया और दूसरों के खिलाफ कोई संदिग्ध ट्रांजैक्शन का पता नहीं चला है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button