आम मत | शारजाह
IPL में सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने एबी डिविलियर्स के नाबाद तूफानी अर्धशतक और एरोन फिंच, विराट कोहली की उपयोगी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर टॉम बेनटॉन 8 रन बनाकर पैवेलियन चलते बने। 64 रन के कुल योग पर कोलकाता की आधी टीम पैवेलियन लौट गई। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी।
रॉयल चैलेंजर्स के लिए वॉशिंगटन सुंदर और क्रिस मोरिस ने दो-दो विकेट हासिल किए। डिविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। RCB इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई। वहीं कोलकाता चौथे पायदान पर खिसक गई।