संपादकीयअंतराष्ट्रीय खबरेंकोरोना अपडेट

वैक्सीन को देख ब्राजील के राष्ट्रपति ने हनुमान जी की फोटो लगाकर भारत को दिया धन्यवाद

आम मत | नई दिल्ली

भारत ने ब्राजील को कोरोना वैक्सीन भेजी। वैक्सीन भेजने पर ब्राजील के राष्ट्रपति जायर एम. बोल्सरनारो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि हम भारत जैसा साथी पाकर सम्मान महसूस कर रहे हैं। भारत ने इस ग्लोबल क्राइसिस के दौर में हमारी हरसंभव मदद की। भारत से ब्राजील को होने वाले टीकों के निर्यात के लिए धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि भारत सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मोरक्को, बांग्लादेश और म्यांमार को अनुबंध के तहत कोरोना वैक्‍सीन की आपूर्ति कर रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरम इंस्‍टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही ऑक्‍सफोर्ड एस्‍ट्राजेनेका की कोविशील्ड की 20 लाख खुराक विमान के जरिए शुक्रवार को मुंबई हवाई अड्डे से ब्राजील रवाना हो गई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता जयललिता की करीबी शशिकला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पहले वे बेंगलुरु के बोरिंग हॉस्पिटल में भर्ती थीं। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें विक्टोरिया हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहारा जेल में हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या गुरुवार को 20 लाख के पार हो गई। यह संख्या में दुनिया के 10वें सबसे ज्यादा प्रभावित देश जर्मनी के संक्रमितों से एक लाख से कुछ कम है। जर्मनी में अब तक 21.09 लाख केस आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद

ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने शुक्रवार को कहा- नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में भारत के एक महान भागीदार होने के लिए ब्राजील बेहद आज खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है। ब्राजील को कोविड वैक्‍सीन के रूप में मदद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 

वैक्‍सीन नहीं जैसे संजीवनी बूटी मिली हो… 

इसके साथ ही राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair M Bolsonaro) ने भगवान बजरंग बली की एक तस्‍वीर भी ट्वीट की जिसमें वह संजीवनी बूटी लेकर जा रहे हैं। बोलसोनारो के इस ट्वीट को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की मार झेल रहे ब्राजील के लिए यह मदद कितनी अहमियत रखती है। 

और पढ़ें