एचडीएफसी बैंक ने युवाओं के लिए पेश किया बैंकिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2.0
एचडीएफसी बैंक ने युवा स्नातकों को एक साल का शिक्षण प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य की पेशेवर बैंकिंग सेवाओं काम के योग्य बनाने के लिए फ्यूचर बैंकर्स 2.0 प्रोग्राम (Future Bankers Program HDFC) नाम से डिप्लोमा पाठ्यक्रम (Diploma in Banking) पेश करने की घोषणा की है।