PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अजमेर दौरे में बहुचर्चित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना बनाने की घोषणा नहीं होने तथा प्रदेश के लिये कोई सौगात नहीं दिये जाने पर उनके दौरे को निराशाजनक करार देते हुए इसे राज्य की जनता के साथ विश्वासघात बताया है।
राजनीति खबरें
- राष्ट्रीय खबरेंNewsप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें
कांग्रेस ने नये संसद भवन पर राजनीति का कीचड़ उछाला-मोदी
by Pawan Kumarby Pawan KumarNew Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों पर देश का गौरव नये संसद भवन पर राजनीति का कीचड़ उछालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने भारत के गौरव के इस झण को अपने स्वार्थ के भेंट चढा दिया जो हजारों श्रमिको के परिश्रम एवं देश की आकांक्षाओं एवं भावना का अपमान है।
- राजस्थानNewsराजनीति खबरें
मोदी का महा जनसंपर्क अभियान हुआ फ्लॉप शो: राठौड
by Kumar Arvindby Kumar ArvindPM Modi Rally: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महा जनसंपर्क अभियान को फ्लॉप शो करार दिया है। अजमेर दौरे पर आए श्री राठौड़ ने खादिम टूरिस्ट बंगलो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने अजमेर प्रवास के दौरान प्रदेश एवं अजमेर की जनता को निराश किया है।
- प्रमुख खबरेंNewsराजनीति खबरेंराजस्थान
PM Modi Rally in Ajmer: गारंटी देना कांग्रेस की पुरानी आदत
by Harish Guptaby Harish GuptaPM Modi Rally in Ajmer: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर गांरटी देना उसकी पुरानी आदत और सिर्फ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने केवल गारंटी देकर गरीबों के साथ विश्वासघात किया है जबकि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले नौ साल देशवासियो की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे है और आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। श्री मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर (9 Years of BJP Government) आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
Sachin Pilot News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि वह प्रदेश के नौजवान की बात उठाते रहेंगे और अपनी बात पर कायम रहेंगे। श्री पायलट ने अपने टोंक जिले के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो नेता, जनप्रतिनिधि अपनी बात पर अडिग रहते है, कायम रहते है, वो ही जनता के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़कर जाते है।
- असमNewsप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें
बुनियादी ढ़ाँचे का निर्माण भी सच्चा सामाजिक न्याय एवं सच्ची धर्मनिरपेक्षता है : मोदी
Infrastructure Development in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश में आधारभूत संरचना के विकास (Infrastructure Development) का सर्वाधिक लाभ मिलने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि बुनियादी ढ़ाँचे का निर्माण भी सच्चा सामाजिक न्याय है, सच्चा सेकुलरिज्म है। श्री मोदी ने पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को गुवाहाटी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखा कर न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना किया।
भारत का नया संसद भवन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये संसद भवन को 140 करोड़ भारतीयोंं की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब बताते हुए आज कहा कि इसमें देश की समृद्ध विरासत, कला, गौरव , संस्कृति तथा संविधान के स्वर हैं और यह नये भारत के सृजन का आधार बनेगा।
- राष्ट्रीय खबरेंNewsप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग
Inauguration of new Parliament of India: उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है जिसमें शीर्ष अदालत से यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर देश के राष्ट्रपति से कराया जाएं।
- राजस्थानNewsराजनीति खबरेंराज्य
जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को जारी हुए 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
by Harish Guptaby Harish GuptaMahangai Rahat Camp Jaipur: राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में महज 29 दिनों में जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड (Mukhyamantri Guarantee Card) जारी किये जा चुके हैं।
CM Gehlot News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा है कि हमें और आने वाली पीढ़ी को भी यही संदेश आत्मसात करना चाहिए। श्री गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर जिले के पीठ (सीमलवाड़ा) में जैन समाज के नवीन शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की।