News

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे]

आम मत | नई दिल्ली

Travel: कोरोना के कारण पिछले एक साल से लोग ठीक से कहीं घूमने नहीं जा पाए। साथ ही, इस दौरान नौकरियों और सैलरी में कटौती के कारण अगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसमें भी कटौती करनी पड़ेगी। अगर आप अपने परिवार या दोस्तों या पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर बिलकुल आप ही के लिए है। इस खबर में हम आपको देश से बाहर के 10 उन स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में हैं। इन जगह आप अपने पार्टनर, फैमिली या दोस्तों के साथ जाएंगे तो वे लोग आपकी पसंद और बजट के कारण वाहवाही ही करेंगे। आइए जानते हैं वे कौन से स्थान हैं, जो बजट फ्रेंडली हैं।

10 Travel Destination for budget Tour

1. सिंगापुर (Singapore Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | marilion park singapore
मेरलॉयन पार्क

फ्लाइट का किराया (वनवे)
15 हजार रुपए

सिंगापुर में Travel की जगह

  • लेजारस आइलैंड, सेंटोसा आइलैंड, गार्डन बाय द बे, मरीना बे सैंड्स, क्लाउड फॉरेस्ट, हैलिक्स ब्रिज, सी एक्वेरियम, बुद्धा टूथ रेलिक टैम्पल, यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर, सिंगापुर बोटेनिकल गार्डन, सिंगापुर फ्लायर, सिंगापुर नाइट सफारी, मेरलॉयन पार्क आदि

2. कोलंबो, श्रीलंका (Sri Lanka Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | ponnambala mandir srilanka
श्री पोन्नम्बाला कोनेश्वरम कोविल मंदिर

एयर फेयर (वनवे)
13 हजार रुपए

Travel: कोलंबो के दर्शनीय स्थल

  • गंगारामया बौद्ध मंदिर, नेशनल म्यूजियम, केलनिया राजा महा विहार, गाले फेस ग्रीन, नेशनल जूलॉजिकल गार्डन, बीरा लेक, विहार महादेवी पार्क, क्रो आइलैंड बीच, वर्ल़्ड ट्रेड सेंटर, श्री पोन्नम्बाला कोनेश्वरम् कोविल मंदिर आदि

3. माले, मालदीव (Maldives Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | meeru island resort
माफुशी आइलैंड

विमान का एकतरफा किराया
8 हजार रुपए

Travel: माले के पर्यटन स्थल

निका आइलैंड रिज़ॉर्ट, मीरू आइलैंड, माफुशी आइलैंड, हलह्यूमेल आइलैंड, कुरामाथी आइलैंड, वाधू आइलैंड, रसधू आइलैंड आदि

4. दुबई, यूएई (Dubai Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | burj khalifa
बुर्ज खलीफा

एकतरफा विमान का किराया
9 हजार रुपए

दर्शनीय स्थल

  • बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, बुर्ज अल अरब, मरीना वाटरफ्रंट, डेजर्ट सफारी, दुबई फाउंटेन, ग्लोबल विलेज दुबई, दुबई मॉल, दुबई क्रीक, दुबई ओपेरा, काइट बीच दुबई, डॉल्फिनारियम, बॉलीवुड पार्क आदि

5. बैंकॉक, थाईलैंड (Thailand Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | siam ocean world
सियाम ओशन वर्ल्ड

वनवे एयर फेयर
6500 रुपए

पर्यटन स्थल

  • द ग्रैंड पैलेस, वाट (मंदिर) अरुण, वाट फो, सियाम ओशन वर्ल्ड, चाटूचक मार्केट, सियाम पैरागौन और एमबीके, सियाम निरामित, लेबुआ होटल (स्काई बार) में सिरोको रूफटॉप रेस्टोरेंट

6. फुकेट, थाईलैंड (Thailand Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | phi phi island
फी फी द्वीप

एयर फेयर वनवे
9 हजार रुपए

यहां Travel कर सकते हैं

  • फी फी द्वीप, फैंग नगा खाड़ी, फैंटा सागर का कमला बीच, बैंबू राफ्टिंग, कोरल द्वीप

7. काठमांडू, नेपाल (Nepal Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | The Pashupatinath Temple 27
पशुपतिनाथ मंदिर

विमान का एकतरफा किराया
नेपाल- 6000 रुपए

दर्शनीय स्थल

  • बौद्धनाथ स्तूप, पातन दरबार स्क्वॉयर, स्वयंभूनाथ मंदिर, दरबार स्क्वॉयर, पशुपतिनाथ आदि।

8. क्वालालंपुर, मलेशिया (Malaysia Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | menara kl tower
मेनारा केएल टॉवर

फ्लाइट का एकतरफा किराया
11 हजार रुपए

देखने योग्य स्थल

  • पेट्रोनास टॉवर, मेनारा केएल टॉवर, क्वॉलालंपुर बर्ड पार्क, बाटू केव्स, सनवे लैगून थीम पार्क, एक्वेरिया केएलसीसी (ये शार्क का एक्वेरियम), जालान अलोर, सेलांगोर नदी आदि।

9. भूटान (Bhutan Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | tiger nest monastery
टाइगर नेस्ट मोनेस्ट्री

एकतरफा किराया
5 हजार रुपए

पर्यटन स्थल

  • चेले ला पास, भूटान का नेशनल म्यूजियम, टाइगर नेस्ट मोनेस्ट्री, रिनपुंग डज़ोंग, किला गोम्बा, जंगसबरु लखांग, वांगड्यू फोडरंग, फोबजीखा घाटी, आदि

10. बाली, इंडोनेशिया (Indonesia Tour)

Travel: 10 Budget Tour | कम बजट में भी कर सकते हैं इन देशों की सैर, [Video देंखे] | pura tanah lot mandir bali
पुरा तनह लोट मंदिर

पहुंचने का किराया
20 हजार रुपए

दर्शनीय स्थल

  • लोविना, कान्गु, पुरा तनह लोट मंदिर, उबुद आर्ट मार्केट, सेमिनिअक, उतवातु, नुसा लेम्बॉन्गन, ग्रीन बाउल बीच, सानूर,

हमें खबरों को और बेहतर करने में मदद करें

[formidable id=”2″]

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button