अपराधप्रमुख खबरें

CJI बोबडे की मां मुक्ता से 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

आम मत | नई दिल्ली

सीजेआई एसए बोबडे की मां से एक व्यक्ति ने ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सीजेआई की मां की पारिवारिक संपत्ति की देखभाल करता था। आरोपी तापस घोष को 8 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। नागपुर पुलिस की एसआईटी डीसीपी विनीता साहू मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी विनीता ने बताया कि नागपुर के आकाशवाणी चौक के पास बोबडे परिवार के घर से सटी हुई सीडन लॉन नामक उनकी संपत्ति है। इस स्थल को शादी-पार्टियों आदि के लिए किराए पर दिया जाता है। सीजेआई बोबडे की मां मुक्ता इसकी मालकिन हैं। उन्होंने इसकी देखरेख के लिए आरोपी तापस घोष को नियुक्त किया था। वह पिछले 10 सालों से मैनेजमेंट देख रहा था।

आरोपी घोष ने मुक्ता बोबडे के गिरते स्वासथ्य का फायदा उठाते हुए कथित तौर पर विवाह स्थल की फर्जी रसीदें तैयार की। इसके जरिए उसने ढाई करोड़ का गबन कर दिया। लॉकडाउन के कारण बुकिंग रद्द होने के बाद भी पैसा ना लौटाने के बाद यह मामला सामने आया। अगस्त में मुक्ता बोबडे ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच टीम बनाई गई।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button