Rahul Gandhi की संसद सदस्यता रद्द, 2024 का चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे
राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेसियों में भूचाल, सड़कों पर उतरे। देशभर में आंदोलन। बहन प्रियंका गाँधी बनी ढाल।
Follow
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ी एक और ताजा खबर (Rahul Gandhi Latest News) सामने आई है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए गुरुवार और शुक्रवार के दिन मुश्किल भरे रहे हैं। गुरुवार को मानहानि मामले (Defamation Case) में सूरत कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। संसद सचिवालय ने इस बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि फिलहाल वे 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे। हालांकि, वे चुनाव लड़ सकेंगे या नहीं, इस पर फैसला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर ही निर्भर करेगा।
सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हाईकोर्ट में अपील के लिए 30 दिन का समय दिया है, तब तक के लिए कोर्ट ने सजा को सस्पेंड भी कर दिया है। दूसरी ओर, संसद सचिवालय की ओर से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द (Parliament Membership cancelled) करने की जानकारी देने पर कांग्रेस (Congress) ने आज शाम को पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है।
Rahul Gandhi Latest News:सूरत कोर्ट के फैसले के बाद से ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर तलवार लटक रही थी. दरअसल, जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, अगर सांसदों और विधायकों को किसी भी मामले में 2 साल से ज्यादा की सजा हुई हो तो ऐसे में उनकी सदस्यता (संसद और विधानसभा से) रद्द हो जाएगी. इतना ही नहीं सजा की अवधि पूरी करने के बाद छह वर्ष तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य भी होते हैं.
Rahul Gandhi News Today:राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है. हालांकि, राहुल को अपनी सदस्यता को बचाए रखने के सारे रास्ते बंद नहीं हुए हैं. वो अपनी राहत के लिए हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं, जहां अगर सूरत सेशन कोर्ट के फैसले पर स्टे लग जाता है तो सदस्यता बच सकती है. हाईकोर्ट अगर स्टे नहीं देता है तो फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट से अगर स्टे मिल जाता है तो भी उनकी सदस्यता बच सकती है. लेकिन अगर ऊपरी अदालत से उन्हें राहत नहीं मिलती तो राहुल गांधी 8 साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.
Rahul Gandhi News Today:अशोक गहलोत ने इसे केंद्र की तानाशाही बताया
Talked to media at Banasthali Vidyapith, Tonk | March 24 pic.twitter.com/GU16JSYI07
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 24, 2023
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस नेताओं (Indiannationalcogress leader) ने इसे केंद्र सरकार की तानाशाही करार दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करना तानाशाही का एक और उदाहरण है। बीजेपी ये ना भूले कि यही तरीका उन्होंने इन्दिरा गांधी के खिलाफ भी अपनाया था और मुंह की खानी पड़ी। राहुल गांधी देश की आवाज हैं जो इस तानाशाही के खिलाफ अब और मजबूत होगी।
Rahul Gandhi Latest News:प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा
..@narendramodi जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है?
कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…1/4— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023
भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….
राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया…2/4— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023
नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?
आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा…3/4— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023
…जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए। 4/4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 24, 2023
Rahul Gandhi Latest News: वहीं, कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक के बाद 4 ट्वीट कर केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हल्ला बोला है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि नीरव मोदी घोटाला- 14,000 Cr, ललित मोदी घोटाला- 425 Cr, मेहुल चोकसी घोटाला- 13,500 Cr जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा, भाजपा उनके बचाव में क्यों उतरी है? जांच से क्यों भाग रही है? जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन पर मुकदमे लादे जाते हैं। क्या भाजपा भ्रष्टाचारियों का समर्थन करती है?
अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के फैसले को लोकतंत्र के लिए शर्मनाक दिन बताया।
भारतीय लोकतंत्र के लिए आज शर्मनाक दिन है।@RahulGandhi जी की सदस्यता समाप्त करके भाजपा ये न समझे कि जनता की आवाज़ उठाने से उनको रोक देगी।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 24, 2023
हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।
हम नहीं डरेंगे,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 23, 2023
हम नहीं झुकेंगे,
हम सच के लिए लड़ेंगे।@RahulGandhi https://t.co/JHcQu0Hb0s
सबको पता है
— Congress (@INCIndia) March 23, 2023
राहुल गांधी जी तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। गलत को गलत कहने का साहस दिखा रहे हैं।
इस साहस से तानाशाह घबराया हुआ है। कभी ED, कभी पुलिस, कभी केस, कभी सजा से डराने में जुटा है।
राहुल गांधी जी इस मामले में न्यायसंगत अपील दायर करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। pic.twitter.com/wdhA7nKCR7
नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)