आम मत | नयी दिल्ली
राहुल गाँधी ने ट्रक से दिल्ली से चंडीगढ़ का किया सफर [Video Viral]
Rahul Gandhi Truck Video Viral: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की रात ट्रक से दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर पर निकले और वाहन चालकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की।
कांग्रेस ने मंगलवार को ट्वीट किया , “जनता के नेता राहुल गांधी ट्रक चालकों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं जानीं। राहुल जी ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया।”
![राहुल गाँधी का नया अंदाज, ट्रक से किया सफर [वीडियो वायरल] 1 Rahul Gandhi Truck Tour](/wp-content/uploads/2023/05/photo_6298694751221823149_y.jpg)
Rahul Gandhi Ride in Truck
ट्वीट के साथ कांग्रेस ने श्री गांधी का 32 सेकंड का वीडियो भी साझा किया। वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने श्री गांधी ट्रक पर चढ़ते और सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिनमें वह ट्रक चालकों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैँ।
![राहुल गाँधी का नया अंदाज, ट्रक से किया सफर [वीडियो वायरल] 2 Rahul Gandhi Truck Driver Meeting](/wp-content/uploads/2023/05/photo_6298694751221823151_y.jpg)
Rahul Gandhi Talk with Truck Drivers
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मुखर्जी नगर में यूपीएससी के उम्मीदवारों के साथ बातचीत की थी।
नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)