एंटरटेनमेंटलाइफस्टाइल

बॉलीवुड गैंग के बयान पर रहमान बोले-विवाद नहीं खींचना चाहता लंबा

आम मत | मुंबई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बहस छिड़ चुकी है। इसमें एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जुड़ती जा रही हैं। कंगना रनौट, सोनू निगम जैसे सेलेब्रिटीज ने कई बड़े फिल्मकारों को निशाने पर लिया था।

इसी कड़ी में दुनियाभर में अपने संगीत का परचम लहराने वाले मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान के बयान से विवाद ने तूल पकड़ लिया है। रहमान ने कहा था कि बॉलीवुड में एक गैंग हैं जो उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए अफवाहें उड़ाता रहता है। एक अखबार में रहमान के इस बयान के साथ छपी खबर के साथ प्रसिद्ध निर्देशक शेखर कपूर ने ट्वीट किया।

बॉलीवुड तुम्हें हैंडल नहीं कर पा रहाः शेखर कपूर

अपने ट्वीट में शेखर कपूर ने लिखा ‘ए.आर.रहमान क्या तुम्हें पता है, तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है। तुम ऑस्कर गए और उसे जीता। ऑस्कर बॉलीवुड के लिए किस ऑफ डेथ है। यह (ऑस्कर) साबित करता है कि तुम कितने टैलेंटेड हो कि बॉलीवुड इसे हैंडल नहीं कर पा रहा है।’

हमारे पास करने के लिए काफी बेहतर चीजेंः रहमान

शेखर कपूर के इस ट्वीट के बाद रहमान ने कपूर के ट्वीट को रिट्वीट किया। इसके साथ उन्होंने लिखा ‘खोया हुआ पैसा वापस आ सकता है, शोहरत वापस आ सकती है। लेकिन जिंदगी का महत्त्वपूर्ण समय कभी वापस नहीं आता। शांति, ये आगे बढ़ने का समय है।

हमारे पास करने के लिए काफी बेहतर चीजें हैं।’ रहमान का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि वे विवाद को आगे नहीं खींचना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शेखर कपूर ने ट्वीट किया था कि वे जानते हैं कि वह (सुशांत) किस दर्द से गुजर रहा है। इसके पीछे कौन लोग जिम्मेदार है। मैं जानता हूं उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर रोया करते थे। काश मैं पिछले 6 महीनों में तुम्हारे आस-पास रह पाता, काश तुम मुझसे बात कर पाते। तुम्हारे साथ जो हुआ वो तुम्हारा नहीं, बल्कि उन लोगों के कर्मों का फल है। वहीं, अब एआर रहमान के इस बयान से कितना बड़ा बवाल मचता है, यह आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button