News

टीसीएस कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 40 हजार फ्रेशर्स को देगा नौकरी

आम मत | नई दिल्ली

कोरोना के कारण जहां लोगों की नौकरियां और वेतन में कटौती की जा रही है। वहीं, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) देशभर में फ्रेशर्स को नौकरी देने जा रही है। टीसीएस देशभर में 40 हजार फ्रेशर्स को कोरोना काल में नौकरी देगा।

उल्लेखनीय है कि टीसीएस ने पिछले साल भी इतने ही फ्रेशर्स को नौकरी पर रखा था। ये भर्तियां इसलिए भी अहम है कि कोरोना महामारी के इस दौर में अधिकांश कंपनियां वित्तीय संकट से जूझ रही हैं। वहीं, टीसीएस ने नौकरियों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की है।

हालांकि, पिछले सप्ताह के नतीजों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के मध्य में टीसीएस का मुनाफा 13 प्रतिशत गिरकर 7049 करोड़ रुपए रह गया। इसका कारण कोरोना के कारण लॉकडाउन माना जा रहा है। एक सर्वे के अनुसार, कोरोना के कारण इस वर्ष कॉलेजों में कैंपस हायरिंग 82 प्रतिशत घटी है। साथ ही, फाइनल ईयर से पहले की विद्यार्थियों की इंटर्नशिप में भी 74 फीसदी की गिरावट आई।

इसी तरह, तकरीबन 44 प्रतिशत जॉब ऑफर की ज्वॉइनिंग डेट टाली गई है। 9 प्रतिशत के ऑफर ही वापस ले लिए गए हैं। सर्वे में शामिल हुए करीबन 33 प्रतिशत एम्प्लॉई ने कहा कि कंपनीज उनके जॉब स्टेट्स के बारे मे किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं करा रही है। टीसीएस ने अमेरिका में कैंपस प्लेसमेंट को भी इस वर्ष दोगुना किया है। इसे कम से कम दो हजार करने का फैसला लिया गया है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button