एंटरटेनमेंटकोरोना अपडेट

अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

आम मत | मुंबई

एक महीने से बच्चन परिवार पर कोरोना का साया मंडरा रहा था। शनिवार का दिन बच्चन फैमिली के लिए खुशियां लेकर आया। अभिषेक बच्चन को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

बिग बी ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया वेलकम बैक भय्यू, गॉड इज ग्रेट। इससे पहले अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था वादा तो वादा होता है। इस दोपहर मैं कोरोना निगेटिव पाया गया हूं। मैंने कहा था मैं ये जंग जीतूंगा। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया। अस्पताल के डॉक्टरों को मेरा नमन क्योंकि ये काम मैं अकेले नहीं कर पाता।

उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन भी इसी सप्ताह संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे। तकरीबन एक महीने पहले अमिताभ और अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन दोनों के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी संक्रमित पाए गए थे।

और पढ़ें