आम मत | मुजफ्फरपुर
बिहार में गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतर गई। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। जंक्शन पर भी सभी बोगी की जांच कर समस्तीपुर के लिए रवाना हुई। करीब 20 मिनट बाद सिलौत स्टेशन से आगे एसी के टू टायर की टंकी फटने से कई पार्ट्स टूट कर लटक गए। 20 मीटर तक ट्रैक से टूटे पार्ट्स घिसटते रहे। इससे कई जगह पर रेलवे ट्रैक टूट गया।
इस दौरान ब्लास्ट जैसी आवाज हुई। बोगी के दोनों तरह हवा में गिट्टी उड़ने लगी। रेलवे गुमटी किनारे बैठे कई ग्रामीणों को गिट्टी लगने से चोटें लगीं। इसके बाद बोगी पटरी से उतर गई। इससे स्टेशन पर ट्रेन को झंडी दिखा रहे स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार भी जख्मी हो गए।
वहीं, ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पटरी से बोगी उतरने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।