प्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

अब Whatsapp से भी कर सकेंगे UPI के जरिए पैमेंट, मिली अनुमति

आम मत | नई दिल्ली

देश में अब वॉट्सऐप से भी मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। Whatsapp को यूपीए बेस्ड पेमेंट सर्विस लॉन्च करने के लिए अनुमति मिल गई है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारत में व्हाट्सऐप को UPI बेस्ड सिस्टम लॉन्च करने की इजाज़त दे दी है।

व्हाट्सऐप ने इसी साल जून में पैमेंट सर्विस शुरू कर दी थी। कुछ यूज़र्स को ही इस फीचर को इस्तेमाल करने का मौका मिला था। हालांकि, अभी भी एनपीसीआई ने लिमिटेड नंबर के लिए ही व्हाट्सएप को मनी ट्रांसफर करने की अनुमति दी है। अब कंपनी इसका दायरा बढ़ाएगी।

एनपीसीआई ने कहा कि व्हाट्सऐप को पेमेंट सिस्टम के लिए गो लाइव का अप्रूवल दे दिया। दरअसल, व्हाट्सऐप को सिर्फ इसी अप्रूवल का इंतजार था, क्योंकि उसने इसकी टेस्टिंग पहले ही कर ली थी। अब जल्द ही व्हाट्सऐप पर पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा।

एनपीसीआई के मुताबिक, व्हाट्सऐप यूपीआई यूजर बेस को ग्रेडेड मैनर में एक्सपैंड कर सकता है। इसके लिए मैक्सिमम यूजर बेस 20 मिलियन का हो सकता है। फिलहाल वॉट्सऐप की तरफ से इससे जुड़ा कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।

और पढ़ें