अंतराष्ट्रीय खबरेंअपराधप्रमुख खबरें
अफगानिस्तान जेल में आत्मघाती हमला, 18 लोग घायल
आम मत | काबुल
अफगानिस्तान के जलालाबाद जेल में रविवार देर रात धमाके हुए। जेल के पास विस्फोटकों से भरी गाड़ी में बैठे सुसाइड बॉम्बर ने खुद को उड़ा लिया। हमले में 18 लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार, धमाके के बाद जेल में आतंकी घुस गए। इसके बाद तेज फायरिंग की आवाजें आने लगीं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने भी हमले की पुष्टि की है। नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा- हमलावरों ने जेल के पास बने बाजार में पोजिशन ले रखी थी। इसी दौरान उन्होंने सुरक्षाबलों पर हमला किया।
नंगरहार में आमतौर पर आत्मघाती हमले होते ही रहते हैं। इसकी जिम्मेदारी आईएस ही लेता है। मई में भी इसी प्रांत में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 32 लोगों की जान गई थी।