खेलप्रमुख खबरें

सरकार ने दी आईपीएल की मंजूरी, महिला टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी

आम मत | मुंबई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आयोजन के लिए रविवार को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित होगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि दुबई में होने वाले आईपीएल के दौरान महिलाओं की टी-20 चैलेंजर सीरीज आयोजित होगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भी इसकी मंजूरी दे दी है। चैलेंजर सीरीज में बोर्ड के केंद्रीय कॉन्ट्रेक्ट में शामिल महिला खिलाड़ियों के लिए कैंप भी लगेगा।

आईपीएल के प्लेऑफ वीक में ही इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। गत बार की तरह इस सीरीज में तीन टीमों के बीच 4 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में होगा। यह सीरीज पहली बार वर्ष 2018 में खेली गई थी। गांगुली ने कहा कि वुमेंस आईपीएल भी होगा, जिसमें हमारी नेशनल टीम भी खेलेगी।

और पढ़ें