अपराधप्रमुख खबरें

हाथरस केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI बोले- झकझोरने वाली है घटना

आम मत | नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट में हाथरस कांड को लेकर दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सीजेआई एसए बोबडे ने घटना को शॉकिंग बताया। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार से गवाहों की सुरक्षा को लेकर हलफनामा भी मांगा। सुनवाई के दौरान वकील कीर्ति सिंह ने कहा कि मैं कोर्ट की महिला वकीलों की तरफ से बोल रही हूं। हमने रेप से जुड़े कानून पर काफी अध्यययन किया है। यह एक झकझोरने वाली घटना हुई।

इस पर सीजेआई बोबड़े ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि घटना झकझोरने वाली है, हम भी यह मानते हैं। तभी आपको सुन रहे हैं, लेकिन आप इलाहाबाद हाई कोर्ट क्यों नहीं गईं? क्यों नहीं मामले की सुनवाई पहले हाई कोर्ट करे, जो बहस यहां हो सकती है, वही हाई कोर्ट में भी हो सकती है. क्या ये बेहतर नहीं होगा कि हाई कोर्ट मामले की सुनवाई करे?

याचिकाकर्ता की वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं है, वो एसआईटी जांच चाहती है, जिसकी निगरानी कोर्ट करे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button