अपराधप्रमुख खबरें

शोविक की खत्म नहीं हुई मुश्किलें, NDPS कोर्ट ने 3 नवंबर तक बढ़ाई कस्टडी

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में आए ड्रग्स एंगल में जेल में बंद शोविक चक्रवर्ती की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एनडीपीएस कोर्ट ने शोविक की कस्टडी 3 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी। शोविक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में है। एक दिन पहले शोविक की कस्टडी खत्म हो रही थी, जिसके बाद NCB ने दोबारा उसे कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी।

शोविक की गिरफ्तारी ड्रग पैडलर अबदेल बासित परिहार के बयान के बाद हुई थी। जिसमें उसने कहा था कि वह जैद विलात्रा और कैजान इब्राहिम से ड्रग्स लेता था। एनसीबी ने मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस को भी अरेस्ट किया। अगिसिलाओस को भी 3 नवंबर तक की कस्टडी में भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया को 7 अक्टूबर को दो अन्य लोगों के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। वहीं, हाईकोर्ट ने शोविक की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

और पढ़ें
Back to top button