अपराधप्रमुख खबरें

राजस्थानः करौली कांड की CB-CID करेगी जांच, सीएम गहलोत ने दिए आदेश

आम मत | जयपुर

राजस्थान के करौली के सपोटरा में पुजारी को जिंदा जलाने की वारदात की जांच अब सीबीसीआईडी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा दो परिवारों के झगड़े को दो समुदायों का झगड़ा बनाकर राजस्थान का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है।

गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने 1991 में मंदिरों की जमीन से पुजारियों के नाम हटाने का फैसला किया था। कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए 2011 में वापस इसे बहाल कर दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट से इस फैसले को झटका लगा फिर भी विपक्ष में रहने के दौरान कांग्रेस पुजारियों के हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट गई थी।

वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया है उसे निभा नहीं रही। पुजारी के भतीजे कहा कि हमने 50 लाख के मुआवजे की मांग की, लेकिन मात्र 10 लाख देने की बात की है। उन्होंने कहा कि 10 लाख की ये रकम भी प्रशासन ने हमें अब तक नहीं दी है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button