आम मत | नई दिल्ली
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने गुरुवार को सार्क देशों के विदेशमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की बैठक में भारत के अलावा पाकिस्तान के भी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी शामिल हुए।
बैठक में पाकिस्तान की ओर से इस बार बैकग्राउंड में किसी प्रकार का कोई नक्शा नहीं लगाया। विगत बैठक में भारत ने कड़ा विरोध जताया था और बैठक से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल उठकर चले गए थे। बैठक में भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद के मसले को उठाया।