आम मत | नई दिल्ली
एनडीए के घटक दल शिरोमणि अकाली दल की सांसद और कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने गुरुवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कृषि संबंधी अध्यादेश लाने के कारण हरसिमरत कौर ने यह इस्तीफा दिया। उनका इस्तीफा मोदी सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
कृषि संबंधी अध्यादेश
गुरुवार को जब कृषि संबंधी अध्यादेश (बिल) को लोकसभा में पेश किया गया तो शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखबीर सिंह बादल ने विरोध किया। उन्होंने सरकार को बड़ा झटका देते हुए कहा कि हरसिमरत कौर बादल मंत्रीपद से इस्तीफा देंगी। हालांकि, शिरोमणि अकाली दल का सरकार को समर्थन जारी रहेगा।
बता दें कि हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं। इस्तीफे की जानकारी हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है।
नवीनतम जानकारी और खबरों के लिए अभी सब्सक्राइब करें
आममत