आम मत | नई दिल्ली
Bolly News: ये जवानी है दिवानी, यारियां जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) अपने फैशन सेंस और बोल्ड फोटोज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब पता चला है कि एवलिन प्रेग्नेंट (Pregnant) हैं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी। एवलिन ने दो महीने पहले 15 मई 2021 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड तुषार भिंडी से शादी की थी।
कपल अपने घर में नए मेहमान के स्वागत में जुट चुके हैं। एवलिन ने इंटरव्यू में बताया कि हम बेहद खुश हैं और यह उनके लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है। एवलिन का 12 जुलाई को जन्मदिन है। उन्होंने यह भी कहा कि वे आने वाले हर दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एवलिन के अनुसार, खुशी एक स्टेट ऑफ माइंड है। हर पल बेहद अनमोल है।
नेचर लवर हैं एवलिन
Bolly News: उल्लेखनीय है कि एवलिन और उनके पति तुषार दोनों ही नेचर लवर हैं। एवलिन इंस्टाग्राम पर लगातार गार्डनिंग टिप्स देती रहती हैं और इससे जुड़े वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं। ‘मुझे याद है जब रेड कारपेट वॉक्स मेरी जिंदगी का रेगुलर हिस्सा था। मैं उन दिनों को और ट्रैवलिंग करना बहुत मिस करती हूं। मैंने भारत के पहाड़ों में कुछ खूबसूरत दिन बिताए हैं।’