आम मत | जयपुर / जोधपुर
Crime: राजस्थान के फलौदी स्थित जेल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां से 16 कैदी फरार हो गए। कैदियों ने गार्ड की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंककर फरार हो गए। बंदियों के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला जोधपुर के फलौदी स्थित उपकारागृह (जेल) का है। जहां 16 कैदी प्रहरियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सोमवार को फरार हो गए। इस घटना के बाद एडीएम, एसडीएम सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीण एसपी अनिल कयाल और एसपी सुनील पवार भी फलौदी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि फरार हुए ज्यादातर कैदी धारा 302 (हत्या) और एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद थे। फिलहाल पूरे इलाके की नाकाबंदी कर फरार हुए बंदियों की तलाश जारी है। वहीं, एक साथ 16 कैदियों के जेल से भागने की घटना ने जेल प्रशासन को सकते में डाल दिया।
Crime: कैदियों को पकड़ने के लिए जोधपुर जिले में कराई नाकाबंदी
फरार कैदियों को पकड़ने के लिए जोधपुर जिले के अलावा आसपास के जिलों भी में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है और शहर की सीमाओं पर भी जांच हो रही है। बताया जा रहा है कि कैदी सुनियोजित तरीके से जेल से फरार हुए हैं।