आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ लिमिटेड (एनईएसएल) के साथ सहयोग में ई-बैंक गारंटी (e-Bank Guarantee) सुविधा लॉन्च की है, जिसके बाद बैंक गारंटी जारी करने की पेपर पर आधारित प्रक्रिया ई-स्टांप और ई-सिग्नेचर की मदद से होने लगेगी।
Business
-
-
जानकारी के मुताबिक किसी भी व्यापार को चलाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ वर्षों पूर्व जीएसटी लागू की थी। जीएसटी का नंबर लेने के लिए शुरू से ही ऑनलाइन आवेदन किया जाता था। आवेदन के तत्काल बाद उसे जीएसटी नंबर मिल जाता था। इस प्रोसेस से इंस्पेक्टर राज पर भी लगाम लग गई।