– 29 नवंबर से पहले हो जाएगी बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आम मत | नई दिल्ली चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ…
Bihar Election
-
-
मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा संतोष 7वीं या 8वीं पास नहीं है। बिना मांगे उन्होंने मेरे बेटे को एमएलसी बनाया। वह दया से नहीं मैरिट से बना है। RJD ने अररिया सीट हमारे कारण जीती थी।
-
नड्डा ने कहा कि हम आत्मनिर्भर बिहार बनाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल के जरिए ही संभव हो सकता है।
-
गाइडलाइन के अनुसार, डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति होगी।
-
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीनों को निष्कासित कर दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।