क्षेत्रीय खबरेंराजनीति खबरें

बिहारः RJD ने 3 विधायकों को 6 साल के लिए किया निष्कासित

आम मत | पटना

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ चुकी है। सभी पार्टियां अपने तरीकों से तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चुनाव से पहले तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इन विधायकों में प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी शामिल है।

यह भी पढ़ेंः हवाला ही नहीं भारत में जासूसी भी कर रहा था गिरफ्तार चार्ली पेंग

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इन सभी को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीनों को निष्कासित कर दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि वो जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक ये तीनों विधायक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में जाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही आरजेडी ने इन पर एक्शन लेते हुए निष्कासित कर दिया।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button